Thursday, December 29, 2011

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई की लेखिकाएं सम्मानित

मुंबई, आठ राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित तथा हेमंत फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रसिद्व लेखिका संतोष श्रीवास्तव को सृजन सम्मान एवं वैभव प्रकाशन द्वारा थाईलैंड में आयोजित चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में ''सृजन श्री'' साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रसिद्व कवयित्री तथा हेमंत फाउंडेशन की कार्याध्यक्ष सुमीता केशवा भी ''सृजन श्री'' सम्मान से सम्मानित की गईं। यह सम्मेलन प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। जिसके अन्तर्गत प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, एवं पुष्प गुच्छ तथा १००० मूल्य की पुस्तकें प्रदान की जाती हैं। आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें भारत के लगभग ३५ रचनाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें प्रमुख थे इन दिनों के संपादक सुधीर सक्सेना, आधारशिला के संपादक दिवाकर भट्ट, दैनिक भारत भास्कर के संपादक संदीप तिवारी तथा आउटलुक की पत्रकार गीता श्री । कार्यक्रम तीन सत्रों में संपन्न हुआ। पहले सत्र में हिन्दी के वैश्विक स्तर पर विचार विमर्श किया गया जिसकी अध्यक्षता संतोष श्रीवास्तव ने की तथा संचालन डा.सुधीर शर्मा ने किया। दूसरे सत्र में सम्मान समारोह तथा तीसरे सत्र में कवि गोष्ठी आयोजित की गई जिसका संचालन संतोष श्रीवास्तव ने बड़े ही रोचक अंदाज़ में किया। कवि गोष्ठी में जहां एक ओर विभिन्न कवियों ने अपनी कविताओं से समा बांधा वहीं सुमीता केशवा तथा संतोष श्रीवास्तव ने अपनी गज़लें सुनाकर वाहवाही लूटी। आभार स्वागत अध्यक्ष डा. जयप्रकाश मानस ने व्यक्त किया।

प्रस्तुति
टीना जोन्स

No comments:

 

© 2009 Fresh Template. Powered by भड़ास.

आयुषवेद by डॉ.रूपेश श्रीवास्तव