Thursday, December 29, 2011

हेमंत स्मृति कविता सम्मान रविकान्त को तथा विजय वर्मा कथा सम्मान नीला प्रसाद को

मुंबई २७ दिसंबर। राजस्थानी सेवा संघ संचालित श्री जे.जे.टी विश्वविद्यालय के साहित्यिक विभाग हेमंत फाउंडेशन द्वारा आयोजित वर्ष २०१२ का विजय वर्मा कथा सम्मान संवेदन शील लेखिका नीला प्रसाद को उनके कथा संग्रह 'सातवीं औरत का घर' तथा हेमंत स्मृति कविता सम्मान युवा कवि रविकान्त को उनके कविता संग्रह 'यात्रा' के लिए दिए जाने का निर्णय पुरस्कार संयोजक भारत भारद्वाज तथा पदाधिकारी विनोद टीबड़ेवाला,संतोष श्रीवास्तव, आलोक भट्टाचार्य, प्रमिला वर्मा तथा सुमीता केशवा के साथ संयुक्त रूप से लिया गया। संस्था के निदेशक विनोद टीबड़ेवाला ने बताया '' जहां एक ओर नीला प्रसाद की कहानियों में सामाजिक यथार्थ का मार्मिक वर्णन है वहीं रविकान्त की कविताओं में प्रेम, सच्चाई, ईमानदारी, प्रतिरोध जैसे शाश्वत मानवीय मूल्यों की बानगी मिलती है।'' पुरस्कार समारोह शनिवार ४ फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ उर्दू शायर श्री जलीस शरवानी [अध्यक्ष- फिल्म राइटर्स एसोशिएसन, मुम्बई] करेंगे। प्रमुख अतिथि के तौर पर वरिष्ठ हिन्दी डोगरी कवयित्री पदमा सचदेव तथा नवभारत टाइम्स के संपादक सुंदर चंद ठाकुर उपस्थित रहेंगे।

प्रस्तुति
सुमीता केशवा

No comments:

 

© 2009 Fresh Template. Powered by भड़ास.

आयुषवेद by डॉ.रूपेश श्रीवास्तव