Wednesday, May 25, 2011

हेमन्त फ़ाउन्डेशन द्वारा हिन्दी-उर्दू साझा मंच निर्माण हेतु गोष्ठी

बांए से दांए : संतोष श्रीवास्तव(मैनेजिंग ट्रस्टी,हेमन्त फ़ाउंडेशन), वरिष्ठ साहित्यकार श्री अहमद सोज़, वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार श्री आलोक भट्टाचार्य, वरिष्ठ हिंदी-उर्दू लेखिका श्रीमती नग़मा जावेद मलिक

बांए से दांए: समीक्षक-कवियत्री श्रीमती सुमीता केशवा, उर्दू वेबसाइट "लंतरानी" की संचालिका-मुख्यसंपादिका श्रीमती मुनव्वर सुल्ताना, हेमन्त फ़ाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री सोनू पाहूजा


बाएं से दांए : वरिष्ठ हिंदी-उर्दू लेखिका श्रीमती नग़मा जावेद मलिक, कवियत्री-भाषाविदुषी श्रीमती शिल्पा सोनटक्के, समीक्षक-कवियत्री श्रीमती सुमीता केशवा
बांए से दांए : संतोष श्रीवास्तव(मैनेजिंग ट्रस्टी,हेमन्त फ़ाउंडेशन), वरिष्ठ साहित्यकार श्री अहमद सोज़, वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार श्री आलोक भट्टाचार्य, वरिष्ठ हिंदी-उर्दू लेखिका श्रीमती नग़मा जावेद मलिक
बांए से दांए : उर्दू शायरा श्रीमती आयशा शेख समन, संतोष श्रीवास्तव(मैनेजिंग ट्रस्टी,हेमन्त फ़ाउंडेशन), वरिष्ठ साहित्यकार श्री अहमद सोज़

बाएं से दांए : उर्दू वेबसाइट "लंतरानी" की संचालिका-मुख्यसंपादिका श्रीमती मुनव्वर सुल्ताना, हेमन्त फ़ाउंडेशन के विश्वस्त श्री सोनू पाहूजा



संभावनाशील युवा कवि स्व.हेमंत के जन्मदिन २३ मई के अवसर पर जे.जे.टी. विश्वविद्यालय [राज.] के साहित्यिक विभाग हेमंत फ़ाउंडेशन ने हिन्दी उर्दू ज़बानों के पारस्परिक सौहार्द एवं विकास के मद्देनज़र 'आशिकाने हिन्दी-उर्दू मंच' की स्थापना की। इस मंच का दोनों ज़बानों का साहित्यकारों ने स्वागत किया। स्व. हेमंत की स्मृति में आशिकाने हिन्दी उर्दू मंच के सदस्यों वरिष्ठ शायर अहमद सोज़, आलोक भट्टाचार्य, शायरा संतोष श्रीवास्तव, सुमीता केशवा, डा. नगमा जावेद, डा. आयशा शेख, शिल्पा सोनटके ने अपनी गज़लों, कविताओं से कार्यक्रम को भावभीना बना दिया। फ़ेमस टी.वी कलाकार सोनू पाहूजा ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया।हिन्दी वेबपत्रिका शब्द के संपादक डा. रुपेश श्रीवास्तव तथा लंतरानी वेबपत्रिका की संपादक मुनव्वर सुल्ताना ने अपनी वेबसाइट का प्रदर्शन कर हेमंत फ़ाउंडेशन को नया आयाम दिया। मंच के अनुपस्थित सदस्यों विनोद टिबड़ेवाला, डा. अब्दुल सत्तार दलवी तथा जु़बैर आज़मी ने शुभकामनाएं भेजीं।
सुमीता केशवा
कार्याध्यक्ष-हेमंत फ़ाउंडेशन

1 comment:

Anonymous said...

इस खूबसूरत पहल के लिए आप सभी को बधाईयां!!!!!

 

© 2009 Fresh Template. Powered by भड़ास.

आयुषवेद by डॉ.रूपेश श्रीवास्तव